चांडिल। गुरुवार को नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के तिल्ला व आंडा में दो नए एक सौ केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधायक सविता महतो ने फीता काटकर किया। नीमडीह के तिल्ला व आंडा गांव में विगत दिनों ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगो को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था। लोगो ने इसकी जानकारी मिलने पर विधायक ने विभाग के अधिकारी के साथ बात कर नया ट्रांसफार्मर लगवाया। इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, हरिदास महतो, हरे कृष्णा सिंह सरदार, पटल महतो, सचिन गोप, सचिन महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।