चांडिल। चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति ने अपर निदेशक भू अर्जन एवं पुनर्वास पदाधिकारी स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना आदित्यपुर को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में चांडिल डैम नौका विहार के अलावा चांडिल डैम के विभिन्न घाटों पर पर्यटन को बढ़ावा देने कि मांग किया गया इन घाटों में स्पीड बोट उपलब्ध कराने केज कल्चर के माध्यम से मछली पालन की व्यवस्था की जाने की मांग की है। श्यामल मार्डी ने कहा विभाग के डिमना स्थित जमीन पर दुकान बनाकर बेरोजगार विस्थापित युवाओं को देने कि मांग किया है जिससे बेरोजगार युवा विस्थापितों को रोजगार मिल सके। इस मौके पर श्यामल मार्डी, नारायण गोप, वासुदेव आदित्य देव उपस्थित थे।