जहाँ दोनों ही घरों के लोगों को स्प्रे मारकर लगभग 25 हजार के चोरी को अंजाम दिया, बताया जाता है की चोरी अशोक श्रीवास्तव के घर हुई वहीँ बगल के घर मे भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन उसमे सफलता नहीं मिली, चोरों ने संभवत अशोक श्रीवास्तव के घर मे छत के माध्यम से घुसकर स्प्रे मारकर सभी को बेहोस किया जिसके बाद नगद 20 हजार एवं एक मोबाईल की चोरी कर ली, घटना की जानकारी सभी को होश आने पर हुई, जिसके बाद पुलिस को भी सुचना दे दी गई, फिलहाल पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है,
