राँची टाटा रोड पर दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र के तैमारा घाटी के पास एक के एक कई वाहनों के टक्कर में पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में तीन की हालात गम्भीर । लगभग एक घंटे राँची टाटा रोड जाम रहा मौके पर दशमफॉल पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गयाऔर पुलिस ने लगभग घण्टो बाद जाम खुल गया। बतादे कि सबसे पहले एक कंटेनर और 407 मिनी ट्रक बाईक को बचाने के चक्कर में रोड ही पलट गए। इससे फोर लेन रोड का एक तरफ़ का रोड को बंद करना पड़ा । एक ही तरफ़ से वाहनों के चलने के क्रम में एक बाइक अन्य वाहन से टकरा गया । गंभीर रुप से घायल बाइक सवार को अस्पताल भेजा गया ही था कि एक आंध्रा ट्रक तेज रफ्तार से आकर एक 407 ट्रक मरते हुए राँची की ओर जा रहे इनोवा कार को टक्कर मारा । टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि इनोवा सवार दो लोग रोड किनारे पुल के नीचे खाई में गिर गया । दोनों गंभीर रूप से घायलों को पुनः रिम्स भेजा गया । इधर एक के बाद एक वाहनों के टक्कर से राँची टाटा रोड लगभग एक घंटे जाम रहा लगभग सात से आठ गड़िया टकराईं । दशम फ़ॉल पुलिस ने कड़ी मशक़्क़त के बाद जाम खुलवाया,
