जिसमे करीब पांच हजार प्रतिभागी शामिल होंगे, एक वार्ता के दौरान टाटा कोरपोरेट के विपी चाणक्य चौधरी ने इसकी जानकारी मीडिया को दी, हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है, 12 वर्ष से ऊपर आयु के प्रतिभागी इसमें शामिल हो सकते हैँ, चार अलग अलग कैटेगरी मे इसका आयोजन होगा, जिसमे 10 किलोमीटर, 7 किलोमीटर, 5 किलोमीटर एवं 2 किलोमीटर की दौड़ शामिल है, जे.आर.डी स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स से यह दौड़ शुरू होगी, जो वापस वहीँ पर आकर समाप्त होगी, तमाम कैटेगरी के लिए अलग अलग रूट निर्धारित किये गए हैँ, वहीँ पुरुष व महिला वर्ग के पुरस्कार को सामान रखा गया है,
