जमशेदपुर से भी हिन्दू उत्सव समिति के सैकड़ों कार्यकर्त्ता बुधवार को चक्रधरपुर के लिए रवाना हुए, इससे पूर्व स्वर्गीय कमलदेव गिरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, इस दौरान समिति के सदस्य रवि सिंह ने कहा की स्वर्गीय कमलदेव गिरी की बम मारकर हत्या की गई, सब कुछ ज्ञात होने के बाद भी प्रशाशन मौन धारण की हुई है, इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है, हिन्दू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगी, राज्य भर के हिन्दू वादी नेता चक्रधरपुर पहूंचकर मृतक के परिवार से मुलाक़ात करेंगे और प्रशाशन से अविलम्ब दोषियों को सजा दिये जाने की मांग करेंगे,
