चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)सरायकेला स्थित टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार जायसवाल उर्फ दीपू जायसवाल ने रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे को ज्ञापन सौंपा। जिसमें चांडिल रेलवे स्टेशन में कोरोना के पूर्व जिन ट्रेनों का ठहराव हो रहा था उन ट्रेनों को पुन: चालु कराने की मांग की। उन्होंने रेल राज्य मंत्री को ट्रेन का ठहराव नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। राकेश जायसवाल ने बताया कि इस सबंध में रेल जीएम अर्चना जोशी एवं रेल के वरीय पदाधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपा गया है परंतु इस दिशा में अब तक कोई खास पहल नहीं की गई। पिछले 40 से 50 वर्षों से इन ट्रेनों का ठहराव चांडिल स्टेशन में होते आ रहा था। श्री जायसवाल ने कहा कि ट्रेन का ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। अगर, फिर से ट्रेनों का ठहराव होता है तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।
