यहाँ खाली पड़े क्वार्टर मे रोजाना नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है और यहाँ निवास करने वाले 26 परिवार इससे त्रस्त है, यहाँ के लोगों के अनुसार यहाँ खाली पड़े क्वार्टर मे सामानो की चोरी हो चुकी है, जिसके बाद यहाँ नशेड़ियों का जमावड़ा रोजाना शाम को लगता है और यहाँ शराब के अलावे ब्राउन शुगर का सेवन भी नशेड़ी करते हैँ और पुरे परिसर मे उत्पात मचाते है जिससे स्थानीय परेशान है, इसकी सुचना स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के एग्जिक्यूटिव इंजिनियर तथा स्थानीय थाना को भी दिया गया है लेकिन इसपर कोई करवाई नहीं हुई, इन्होने कहा की पुरे क्वार्टर परिसर मे चारदीवारी का निर्माण किया जाना चाहिए साथ ही नशेड़ियों के अड्डेबाज़ी को रोकने हेतु यहाँ गार्ड की नियुक्ति की जाये और पुलिस पेट्रोलिंग की वयवस्था भी होनी चाहिए तभी जाकर यहाँ के निवासी भयमुक्त हो सकेंगे,
