चांडिल। रविवार को चांडिल के आसनबनी पंचायत भवन में राजेंद्र मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी एवं संजीव नेत्रालय की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में चांडिल के जिला परिषद पिंकी लायक ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सह सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव, माधवी सिंह, गुरचरण सिंह सरदार, आनंद गोराई, हीरालाल महतो, मिलन तंतुबाय सहित कई लोग उपस्थित थे।
