कार्यक्रम का आयोजन वीर डिबा -किशुन मेमोरियल सोसायटी जिलिंगगोड़ा के द्वारा किया गया था,वहीं इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक, खेल कूद का भी आयोजन किया गया था जिसमे कई सम्मानित अतिथि भी पहुँचे हुए थें …बताया जा रहा की कोल्हान में सबसे बड़ा खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन यहाँ किया जाता हैं और …झारखण्ड के मंत्री चंपाई सोरेन कार्यक्रम के संरक्षक हैं।
वहीं समाज सेवी सह महासचिव बाबूलाल सोरेन ने कहा की गावं के महिला और पुरुष खिलाड़ी को एक मंच दिया जा रहा हैं ताकि अच्छे से खेले और राज्य और देश का नाम रोशन करें।
