भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करते हुए पूरे राज्य भर में सरकारी कार्यालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन किया

Spread the love

इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आक्रोश प्रदर्शन कर राज्य सरकार की विफलताओं को लोगों के बीच उजागर करने का कार्य किया गया

विओ—राज्य के ठप्प विकास कार्य, युवाओं से की गई वादाखिलाफी, धवस्त कानून व्यवस्था, तुष्टिकरण की राजनीति समेत खनिज संपदा की मची लूट, महिला उत्पीड़न व अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर आक्रोश व्यक्त कर विरोध प्रदर्शन किया. झारखंड प्रदेश भाजपा के आह्वान पर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ कोल्हान में कार्यक्रम आहूत किये जा रहे हैं.
आक्रोश कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के मंत्री सह जमशेदपुर जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू सरकार पर जमकर बरसे.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाते हुए विरोध दर्ज कराया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को 12 बिंदुओं के मांग पत्र पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि झारखण्ड में हेमंत सरकार के गठन के बाद से ही भ्रष्टाचार के नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे है. प्रदेश में अफसर, मंत्री से लेकर खुद मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. हेमंत सरकार भ्रष्टाचार के सूचकांक में अव्वल स्थान बनाने को आतुर है. ज्ञापन में कहा गया कि हेमंत सरकार की इन शर्मनाक करतूतों से पुरे देश में झारखंडी अस्मिता को चोट पहुँच रही है. आम झारखंडी खुद को शर्मसार महसूस कर रहा है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *