देश में 2024 तक हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जोर- शोर से कवायद में जुटी है

Spread the love

इसी निमित्त शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर इस अभियान को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई. जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी, जल मिशन से जुड़े प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने बताया कि जल जीवन मिशन अभियान के तहत 2024 तक पाइपलाइन के जरिए हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है. इसको सफल बनाने को लेकर जल सहियाओं, जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के कंधे बड़ी जिम्मेदारी है. इस कार्यशाला के जरिए जलसाहियाओं को जरूरी दिशा- निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि ससमय यह अभियान पूरा हो सके,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *