इसी निमित्त शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर इस अभियान को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई. जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी, जल मिशन से जुड़े प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने बताया कि जल जीवन मिशन अभियान के तहत 2024 तक पाइपलाइन के जरिए हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है. इसको सफल बनाने को लेकर जल सहियाओं, जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के कंधे बड़ी जिम्मेदारी है. इस कार्यशाला के जरिए जलसाहियाओं को जरूरी दिशा- निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि ससमय यह अभियान पूरा हो सके,