बुंडू अनुमंडल के विकास एवं वैध तरिके से बालू गाड़ी संचालन शुरु करने की आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आजसू द्वारा किया जा रहा आमरण अनशन तीसरे दिन सोमवार को समाप्त हो गया। जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार ने जूस पिलाकर बारह अनशनकारियों में से ग्यारह का अनशन तोड़वाया। आमरण अनशन का नेतृत्व कर रहे आजसू के रांची जिला वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा ने अबतक अपना अनशन नहीं तोड़ा है। राजकिशोर कुशवाहा ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी द्वारा मिले अश्वासन के अनुसार सोमवार शाम से ही बालू गाड़ी का परिचालन वैध तरिके से शुरु हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वे अपनी आंखों से बालू गाड़ी को चलते देखने के बाद ही अनशन तोड़ेगें। राजकिशोर कुशवाहा ने कहा जिला खनन पदाधिकारी द्वारा यह भी अश्वासन दिया गया है कि अगले डेढ़ माह में बालू घाटों का टेंडर भी कर लिया जाएगा। अंचल कार्यालय में व्याप्त तथाकथित भ्रष्टाचार बंद करने की मांग पर बुंडू सीओ ने पहले ही अश्वासन दिया था कि वे प्रत्येक हल्के में कैंप लगाकर जमीन संबंधी कार्य पुरा करेंगें। बुंडू एसडीओ अजय कुमार साव ने भी अश्वासन दिया है कि बुंडू अनुमंडल में कोर्ट, जेल, ट्रेजरी एवं अन्य आधारभूत संरचना के लिए फाइल उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगें।
बुंडू बंद वापस—आजसू पार्टीं ने अमरण अनशन के समर्थन में मंगलवार को बुंडू बंद का आह्वान किया था। अनशन का नेतृत्व कर रहे राजकिशोर कुशवाहा ने बताया कि सम्मान जनक समझौते बाद बुंडू बंद वापस ले लिया गया है। बताते चलें कि आमरण अनशन के तीसरे दिन 12 अनशनकारियों में से अधिकांश की स्थिति बिगड़ गई थी। कई को मेडिकल टीम द्वारा मंच पर ही पानी चढ़ाया गया था,