जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित नेपाली सेवा समिति 7 नवंबर को सतनारायण पूजा का आयोजन करने जा रहा है । वैसे इस पूजा में मुख्य जजमान होंगे झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास होंगे। वैसे 7 नवंबर की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें झारखंड बिहार उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से लोग शामिल होंगे ।वही देर शाम महाभोग का भी वितरण किया जाएगा। उधर सतनारायण पूजा को लेकर नेपाली समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी योजना की जानकारी दी. आपको बता दें कि समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.