रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू अनुमंडल के विकास के लिए आठ सूत्री माँग को लेकर आजसू का आमरण अनशन का आज दूसरा दीन को भी बैठे हुए हैं । भगवान बिरसा मुंडा के पदस्थल पर आयोजित उक्त अनशन का नेतृत्व आजसू के राँची ज़िला वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा कर रहे हैं । आमरण अनशन के दूसरे दिन राजकिशोर कुशवाहा सहित कुल बारह आजसू कार्यकर्ता अनशन शुरू किया । आमरण अनशन पर जो बैठे हुए हैं डॉक्टरों का टीम पहुंचे हैं और बारी बारी से जाँच कर रहे है आजसू के रांची जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा का कहना है की बुंडू सीओ बुंडू इंस्पेक्टर अनशन पर बैठे हुए सबो से मुलाकात किये और आमरण अनशन कर्ताओ का कहना है की जब तक आठ सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा ।