आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती हाय रोड एक घर में चली गोली. गोली की आवाजों से थरथराया इलाका. बता दें कि मुस्लिम बस्ती निवासी साबिर हुसैन अली प्रातकाल 6 बजे चाय पीने के लिए जा रहे थे उसी दरमियां कुछ अपराधी साबरी हुसैन पर अचानक गोलियां चलने लगी. वही साबिर हसन अली अपराधी से बचने के लिए एक घर के अंदर से भागने की कोशिश की थी लेकिन अपराधियों ने पीछे से धर दबोचा और 4 गोलियां उनके शरीर में उतार दी.
वहीं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर साबिर हुसैन को टीएमएच ले गए। लेकिन रास्ते में ही साबिर हुसैन की जान चली गई.
साबिर हुसैन शादीशुदा व्यक्ति था.जिसकी उम्र लगभग 48 साल था . वही सिविल मिस्त्री का कार्यकर्ता था .जिसकी चार बेटे और चार बेटी हैंपूर्व में भी जेल जा चुका है.