साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा, इन्होने बताया की मानगो मे तीन लाख से अधिक आबादी निवास करती है, और इस जनसंख्या के अवगमान के लिए पूर्व से बना हुआ दो पुल नाकाफ़ी है, साथ ही शहर मे बाहर से एंट्री का पॉइंट भी मानगो से ही है, जहाँ बाहर से आने वाले तमाम बड़े एवं छोटे वाहनो का एंट्री होता है, साथ ही जमशेदपुर शहर से भी लाखों लोगों का अवगमान पूर्व से स्थित दोनों पुल से होता है और हमेशा यहाँ जाम की विकट समस्या बनी रहती है, ऐसे मे इससे निजात का एक मात्र विकल्प यहाँ तीसरे पुल का निर्माण है और इसी को लेकर भूक हड़ताल और धरना इनके द्वारा दिया जा रहा है,