स्वच्छता, प्राकृतिक संरक्षण, थर्माकोल व प्लास्टिक के वस्तुओं का इस्तेमाल ना कर, पर्यावरण संरक्षण के संदेश समेत जुगसलाई नगर परिषद द्वारा कई गाइडलाइन जारी किया गया था साथ ही एक प्रतियोगिता का आयोजन पूजा पंडाल के बीच किया, जहां हर पूजा पंडाल द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का बेहतर तरीके से पालन किया गया, इधर बेहतर करने वाले पूजा पंडालों को जुगसलाई नगर परिषद द्वारा रैंकिंग के माध्यम से प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें जुगसलाई दुर्गाबाड़ी पूजा पंडाल ने प्रथम स्थान हासिल किया, नया बाजार पूजा कमिटी ने द्वितीय स्थान और महाकालेश्वर पूजा कमेटी ने तृतीय स्थान हासिल किया जुगसलाई नगर परिषद द्वारा मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर इन पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया वही जानकारी देते हुए जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव ने सभी पूजा पंडालों से आग्रह किया कि सारे पूजा पंडाल पूजा पाठ करें पर पर्यावरण संरक्षण का ध्यान हमेशा रखें, उन्होंने पूजा पंडालों से आग्रह किया कि परमानेंट मूर्ति स्थापित करने की सभी कोशिश करें, केमिकल युक्त प्रतिमाओं को वैकल्पिक व्यवस्था का निर्माण कर विसर्जन करें ताकि नदी का जल दूषित ना हो उन्होंने सभी पूजा पंडालों को बधाई भी दी,