करप्शन मुक्त भारत अभियान को लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर सर्किल के आयकर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वॉक- ए- थॉन का आयोजन कर लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने में सहयोग की अपील की.
इस संबंध में जानकारी देते हुए इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर शिशिर धमीजा ने बताया कि इस वॉक- ए- थॉन उद्देश्य लोगों को इनकम टैक्स के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग करों की चोरी ना करें. उन्होंने बताया कि उनके कर से देश को विकास की गति मिलती है. विभाग को करप्शन मुक्त बनाना एवं लोगों को करप्शन के प्रति जागरूक करना ही इस वॉक- ए- थॉन का उद्देश्य है. यह सतर्कता रैली बिष्टुपुर इनकम टैक्स ऑफिस से निकलकर जुबिली पार्क होते हुए वापस ऑफिस पहुंची. इसमें तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी हाथों में बैनर पोस्टर और स्लोगन लिखे तख्तियां लिए जागरुक करते नजर आए.