शनिवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के आह्वान पर, छठ पूजा के पावन शुभ अवसर पर छठी मैया की आराधना करते हुए, पेशे से शिक्षक पी. रामाकृष्णन ने अपना चौथा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए समाज के नाम किया समर्पित. पी. रामाकृष्णन जी युवाओं के लिए एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में एक प्रेरणादाई बनने का कार्य कर रहे हैं. आज उन्होंने अपना चौथा एसडीपी रक्तदान के साथ स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के क्षेत्र में 11 बा रक्तदान को जहां पूर्ण किया. इसी के साथ-साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में 337 वां एसडीपी रक्तदान का आंकड़ा भी पूर्ण हो गया. गजब का उत्साह, जोश, एवं समाज के प्रति मानव प्रेम कूट कूट कर भरा है इन योद्धा में. अपने पिता पी. परसूरामण से प्रेरित होकर एवं उन्हें अपना आदर्श मान, अपने रक्तदान को समाज के लिए समर्पित कर रहे हैं. रक्तदान करने के पश्चात जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम- संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, पी.परसूरामण एवं सुश्री अन्येशा मंडल,