जहां चंद्रगुप्त सिंह ने विधायक सरयू राय को खुली चुनौती देते हुए छठ पर्व में विघ्न पैदा करने से बचने की नसीहत दी है. बता दें कि जमशेदपुर जिला प्रशासन ने सूर्य मंदिर का संचालन अपने हाथों में ले लिया है. इसको लेकर प्रशासन ने कमेटी का गठन किया है. जिसका संरक्षक विधायक सरयू राय को बनाया गया है. इससे पूर्व सूर्य मंदिर कमेटी का संचालन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में होता था. चुनाव जीतने के बाद सरयू राय और चंद्रगुप्त सिंह ने मंदिर कमेटी पर कब्जा जमा लिया. हर साल छठ पर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था. इस साल सरयू राय ने इसका विरोध कर दिया. उधर चंद्रगुप्त खेमा रघुवर खेमे से जा मिला और सांस्कृतिक कार्यक्रम ठान लिया. जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. वहीं विधायक समर्थक ने छठ पर्व पर पूजन सामग्रियों का वितरण करने और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्थल परिवर्तन करने की बात कही है. जिसपर चंद्रगुप्त सिंह खासे नाराज चल रहे हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होती है. फिलहाल दोनों खेमा आमने- सामने है,