जिला मुख्यालय के समक्ष यह धरना दिया गया, इन्होने कहा की मानगो मे चार लाख की आबादी निवास करती है, और इतनी आबादी के लिए बने हुए दो पुल नाकाफ़ी है, जमशेदपुर शहर मे निवास करने वाले तमाम लोग भी मानगो पुल से ही गुजरते हुए शहर से बाहर एन. एच जाते हैँ, साथ ही तमाम बड़े वाहनो का भी प्रवेश इसी रास्ते से होता है, ऐसे मे तीसरे पुल की अत्यंत आवश्यकता यहाँ है, जिसकी मांग इनके द्वारा की जा रही है,