आए दिन खालसा स्कूल के छात्र उत्कल स्कूल की छात्राओं के साथ अभद्रता करते हैं. गुरुवार को खालसा स्कूल के छात्रों ने सारी हदों को पार कर दी, और घर लौट रही छात्राओं के साथ बेरहमी से मारपीट की. जब तक उत्कल स्कूल की छात्राएं अपनी फरियाद अपने अभिभावकों और स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं को सुनाती तब तक शरारती छात्र मौके से भाग निकले. छात्राओं ने बताया, कि यह कोई पहली घटना नहीं है. आए दिन खालसा स्कूल के छात्र उन्हें परेशान करते हैं. इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षकों को भी है, बावजूद इसके किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उधर गुरुवार को घटना की जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिजन भी स्कूल पहुंचे, मगर शरारती छात्र भागने में सफल रहे. बता दें कि शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि इस तरह का एक और मामला सामने आ रहा है. समय रहते यदि प्रशासन और स्कूल प्रबंधन सचेत नहीं होती है तो शारदा मणि कि घटना की पुनरावृत्ति से इनकार नहीं किया जा सकता है,