दिनांक 18.08.2022 को ओलीडीह ओ०पी० अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया डिमना शाखा में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा बैंक डकैती की घटना को अंजाम देने के संदर्भ में दर्ज मानगो (ओलीडीह थाना काण्ड सं0-265/2022 दि0-18.08.2022
मानगो (ओलीडीह थाना काण्ड सं0-265/2022 दि0-18.08.2022 धारा 395 भा0द0वि0 का सारांश धारा 395 भा0द0वि० दर्ज गई थी। इस संबंध में वादी राहूल कुमार, पिता- श्री अनंत कुमार जायसवाल, वरीय शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, मानगो डिमना चौक शाखा डिमना रोड, थाना- ओलीडीह ओ०पी०, जमशेदपुर के टंकित आवेदन के आधार पर अज्ञात डकैतों के विरूद्ध बैंक से 33,68,890 रूपये नगद एवं 41 शील बंद पैकेट में कुल 2.324.76 ग्राम का स्वर्ण आभूषण जिसका कुल मूल्य 1, 12, 11,868.00 (एक करोड़ को बारह लाख हजार आठ सौ अडसठ रुपये सत्तर पैसे) हैं. डकैती करने के आरोप में मानगो (ओलीडीह थाना काण्ड स०- 265/2022 दि0- 18.08.2022 धारा 395 भा0द0वि० के अंतर्गत काण्ड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना के उदभेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय के नेतृत्व में ‘एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम के द्वारा राज्य एवं राज्य के बाहर अनेकों स्थान पर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया गया। इसी क्रम में दिनांक 18/10/2022 को सूचना मिली की इस काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त पटना में छिपे हुए हैं, तथा देश छोड़कर भागने की तैयारी कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर तुरन्त एक विशेष दल का गठन कर तवरीत कार्रवाई एव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पटना रवाना किया गया। विशेष छापामारी दल के द्वारा सटीक सूचना पर काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त ( 1 ) प्रमोद बिन्द उर्फ संतोष एवं उसके सहयोगी (2) धर्मेन्द्र कुमार को गौरीचक थाना अतर्गत बेलदारीचक से गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्तो द्वारा काण्ड में संलिप्ता की बात को स्वीकार करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त ( 1 ) पप्पु सिंह उर्फ मुन्ना (2) नीरज बराईली के संलिप्ता की बात बताई गई एवं बताये किं पप्पु सिंह उर्फ मैनेजर उर्फ मुन्ना सिंह उसकी पत्नी निभा दवी तथा सहयोगी नीरज बराईली देश छोड़ भागने के फिराक में है, जिन्हें तुरन्त कार्रवाई करने पर बैरिया बस स्टेण्ड के पास से पकड़ा जा सकता है। विशेष दल द्वारा पटना के बैरिया बस स्टेण्ड पहुँच कर काण्ड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त (3) पप्पु सिंह उर्फ मुन्ना उर्फ अमित उर्फ मैनेजर, उसकी पत्नी निभा देवी तथा सहयोगी अभियुक्त नीरज कुमार बराईली को पैशन प्रो मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पप्पु सिंह के द्वारा अपने आपराधीक स्वीकारोक्ति बयान में अपराध दोष को स्वीकार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त निभा देवी पति- राजीव रंजन कुमार उर्फ पप्पु सिंह के पास से काण्ड में लुटे गये नगद राशी 20.100/ एवं चाँदी का सिक्का तथा अन्य आभूषण बरामद किया गया है। विशेष दल के द्वारा जमशेदपुर पहुँचने के पश्चात् माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अभियुक्तों की निशानदेही पर कन्टेनर वाहन सं0- WB15A6027 के केबीन के उपर छजे में बने बॉक्स से एक देशी पिस्तल, तीन कट्टा, 37 राउन्ड पिस्टल का एवं 15 राउन्ड कट्टा का बरामद कर विधिवत जप्त किया गया हैं एवं उक्त के आलोक में मानगो ( ओलीडीह थाना में काण्ड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम :
(1) राजीव रंजन कुमार उर्फ पप्पु उर्फ मुन्ना उर्फ अमित सिंह उर्फ मैनेजर, उम्र- 49 वर्ष, पिता रामहरि प्रसाद, पत्ता ग्राम सैदपुर, पोस्ट अटनामा, थाना- बार, जिला-पटना (2) निभा कुमारी, उम्र 40 वर्ष, पति- राजीव रंजन उर्फ पप्पु, पता- ग्राम सैदपुर, पोस्ट अटनामा, थाना
बाढ़, जिला-पटना ( 3 ). धर्मेन्द्र कुमार उम्र 18 वर्ष, पिता स्व० सुभोद बिन्द, पता- साहोबिधा, थाना घोषी, जहानाबद (4). नीरज बराईली, उम्र 47 वर्ष, पिता- विजय कुमार बराईली, पता- सिद्धार्थ नगर, नियर- जैप-01
हॉस्पीटल, डोरान्डा, राँची
(5). प्रमोद बिन्द उर्फ संतोष, उम्र 30 वर्ष, पिता- चरितर बिन्द पता- साहो बिघा, थाना- भोषी, जिला जहानाबाद, बिहार
तीन देशी कट्टा,37 राउंड पिस्टल का गोली,15 राऊंड कट्टा का गोली, चांदी का सिक्का, नगद 30, 100रुपए,2 मोटर साइकिल