बालू का खेल रात के अंधेरे में दर्जनभर ट्रैक्टर खरकाई नदी से बालू उठाकर डंपिंग किया जा रहा है। वैसे इस बालू के खेल में स्थानीय थानेदार की भी मिलीभगत है ।वही बालू माफिया न्यायालय के आदेश और प्रशासन के आदेश को धज्जियां उड़ाते हुए अपने वर्चस्व कायम कर रात भर बालू का खेल कर रहा है ।हालांकि इस मामले में जब हमने थानेदार से बात करने की कोशिश की तो थानेदार ने बात को टाल दिया। वैसे सूत्र यह भी बताते हैं कि थाना से लेकर जिला तक बालू माफिया की मिलीभगत है जिसके कारण खुलेआम बालू का खेल चल रहा है ।वैसे जिस घाट से बालू उठाया जा रहा है अब तक इस घाट का टेंडर नहीं हुआ है। उसके बावजूद भी बालू का खेल जारी है । वही बालू के लेकर आदित्यपुर अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं ।ऐसे में सरकार के करोड़ों रुपए के राजस्व क्षति हो रही है। और बालू माफिया मालामाल हो रहा है। जरूरत है ऐसे बालू माफियाओं पर नकेल कसने की,