जिसे पुलिस को सुचना दिये जाने के बाद ऐपक्स अस्पताल मे रात भर सुरक्षित रखा गया, बुधवार सुबह इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन को दी गई, जिसके बाद चाइल्ड लाइन के महिला अधिकारीयों ने अस्पताल पहूंचकर बच्ची का कुशल क्षेम जाना एवं बच्ची को देख रेख के लिए सहयोग विलेज़ नामक संस्था को सौंप दिया, बताया जाता है की ओल्ड ऐज होम के बाहर खड़ी एक कार के मिरर मे टंगे झोले मे नवजात पाई गई थी, फिलहाल पुलिस आगे की न्यायिक करवाई कर रही है,