Baharagoda प्रखंड की मुटूरखाम पंचायत भवन परिसर में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती शामिल हुए. मौके पर विधायक ने हेमंत सरकार द्वारा की गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर सरकार आपके पास आपके गांव तक पहुंचने का काम किया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायत के जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है.
उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है और राज्य के लोगों को उनका हक और अधिकार मिल रहा है. कार्यक्रम में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, एसडीओ सत्यवीर रजक, बीडीओ राजेश कुमार साहू, सीओ जितराय मुर्मू, झामुमो नेता मनोज यादव, महावीर मुर्मू, शेख बकरूद्दीन समेत अन्य ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में फुलो झानो योजना के तहत चार लाभुकों को 10-10 हजार रूपए का चैक, बैंक लिंकेज योजना के तहत पांच महिला समूहों के बीच कुल 7.50 लाख रूपए, पेंशन स्वीकृत पत्र समेत अन्य योजनाओं के तहत स्वीकृत पत्र लाभुकों के बीच वितरण किया गया.
कार्यक्रम में पीडीएस से संबंधित छह आवेदन राशन कार्ड बनाने, कार्ड में नाम जोड़ने के लिए सात आवेदन, कार्ड से नाम हटवाने के लिए चार आवेदन, नाम बदलने के लिए एक आवेदन दिया गया. सभी आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. अवसर पर प्रखंड उप प्रमुख मुन्ना होता, आदित्य प्रधान,ललित मंडी,गुरुचरण मंडी,रासबिहारी साव, झामुमो समेत अन्य उपस्थित थे,


