चांडिल। मंगलवार को विस्थापित मुक्ति वाहिनी और बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन की ओर से सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के अपर निदेशक श्रीमती रंजना मिश्रा को विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के संबंध में एक स्मार पत्र सौंपा गया। इस प्रतिनिधिमंडल में श्यामल मार्डी, नारायण गोप, बासुदेव आदित्यदेव, दिनबंधु महतो, विनय मुर्मू, मंगल मांझी, जगदीश सिंह सरदार सहित कई लोग उपस्थिति थे,
