चल रहे लायंस वर्ल्ड सर्विस वीक के दौरान, जमशेदपुर के लायंस क्लब ने अध्यक्ष लायन शिव शंकर गाड़िया के नेतृत्व में ब्रह्मानंद नारायण Multi Speciality Hospital Tamulia की सहायता से मधुमेह जांच और कैंसर जांच के साथ मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर की पांचवीं और छठी सेवा परियोजनाओं का आयोजन

Spread the love

तरुण संघ आदर्श बाल विद्यालय शास्त्रीनगर कदमा के परिसर में स्कूल के कर्मचारियों और शिक्षकों, आस-पास की बस्तियों के निवासियों और जेएनएसी के सफाई कर्मचारियों के लिए किया गया ।इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 से अधिक लोगों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन और ऊंचाई, ईसीजी और मैमोग्राफी (महिलाओं के लिए) परीक्षण किए गए और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सलाह दी गई। इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन हमारे जिला राज्यपाल एमजेएफ लायन विवेक चौधरी ने किया। तरुण संघ के सचिव कामेश्वर सिंह, लायन स्तोता दासगुप्ता और लायन आलोक स्कंध ने शिविर के आयोजन में मदद की। इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन संजीव कुमार, अध्यक्ष शिव शंकर गाड़िया, स्तोता दासगुप्ता, कैटी मालेगामवाला, अजय पांडे, शशि गाडिया, मदन केशरी, आरती पांडे, आलोक स्कंध और सोम नाथ पॉल उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *