सोमवार को जमशेदपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मोहन कर्मकार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 तारीख से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में पार्टी के एक- एक कार्यकर्ता, नेता, और विधायक शामिल होंगे और अपने- अपने क्षेत्र के लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने में सहयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उक्त कार्यक्रम में सुविधानुसार पार्टी के स्थानीय विधयक भी शामिल होंगे और लाभुकों को उनके अधिकार की जानकारी देंगे साथ ही उन्हें लाभ दिलाने का काम करेंगे, ताकि सरकार का यह अभियान सफल हो सके. प्रेस कांफ्रेंस में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, सहित तमाम प्रखंड एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे,