जमशेदपुर के उलीडीह स्थित ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय सरना फुटबॉल ट्रॉफी का उद्घाटन

Spread the love

सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. इसमें झारखंड बंगाल और उड़ीसा से कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है. इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहनेवाली टीम को एक लाख का ईनाम दिया जायेगा, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 75000 और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 35000 रुपये का ईनाम दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में आदिवासी बॉयज क्लब और जय महाकाल सेवा संघ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल की भावना जागृत करना है. खेल से भटक कर युवा नशे के आदी हो रहे हैं. खेल के माध्यम से सामाजिक समरसता कायम करना है. वही सांसद विद्युत वरण महतो ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चला रहे हैं, ताकि खेल के क्षेत्र में देश का नाम दुनिया में रोशन हो सके,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *