चांडिल। जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से चांडिल के धातकीडीह में आयोजित एचएलएम ट्रॉफी – फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजसू सुप्रीमो सह सिल्ली के विधायक सुदेश महतो शामिल हुए। इसके अलावा गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, भारतीय क्रिकेटर शौरभ तिवारी, आजसू जमशेदपुर जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, आजसू नेता नंदू पटेल आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। विजेता टीम एसी ब्लैक टेल्को को दो लाख रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। उपविजेता टीम त्रिमूर्ति एफसी को डेढ़ लाख रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। तृतीय व चतुर्थ स्थान पर स्माइल क्लब कुटिमाकली बोड़ाम – जीआर सपोर्टिंग भुईयाडीह के टीम को एक लाख रुपए देकर पुरस्कृत किया गया।