बता दें की जमशेदपुर के जे.आर. डी स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स मे पहला मैच आगामी 11 अक्टूबर को होना है, जहाँ जे. एफ. सी और ओड़िसा का मैच होना है, ऐसे मे जमशेदपुर के टीम के लिए जमशेदपुर शहरवासियों मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लोग कतारबद्ध होकर टिकट लेने के लिए इंतज़ार करते देखे जा रहे हैँ, 50 रूपए से लेकर तीन हजार रूपए तक के टिकट यहाँ उपलब्ध है, वैसे लोगों के भीड़ से स्टेडियम हॉउसफूल होने का अंदाजा लगाया जा सकता है,