महाअष्टमी के रात्रि बेला मे शहर के विभिन्न मुख्य चौक चौराहों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों मे तमाम आला अधिकारी जाँच अभियान और निरिक्षण करते देखे गए, जहाँ मुख्य रूप से इन्होने रैश ड्राइविंग करने वाले उपद्रावियों के खिलाफ करवाई की, जिले की उपायुक्त और जिले मे एसएसपी ने कहा की शहर मे शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा को संपन्न करवाने की जिम्मेवारी जिला प्रसाशन की है और इस के तगत जगह जगह पर ये अभियान चलाये जा रहें है ताकि घर से बाहर घूमने निकले किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो,