चांडिल। पिछले एक माह से चांडिल डैम के पानी से कई गांव जलमग्न हैं। गांवों में पानी घुसने से विस्थापित परिवार सरकारी भवनों अथवा तंबू में शरण ले रखा है। उनके समक्ष जीवन यापन की कोई सामग्री नहीं है। आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने ईंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विस्थापित गांवों में पिड़ित परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया था। अबतक डैम के जलस्तर में कमी नहीं आई हैं। इसको देखते हुए सोमवार को हरेलाल महतो ने ईंचागढ़ के कालीचामदा में विस्थापित परिवारों से मुलाकात की, उनका हाल चाल जाना। प्रभावित परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध कराया। इस मौके पर गुरुपद सोरेन, जीतू राम महतो, गोपेश महतो, शरत महतो, ज्योतिंद्र गोप, सूरत साव सहित कई लोग उपस्थित थे,
