माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा, आज मन की बात कार्यक्रम पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद ए आजम भगत सिंह जी के नाम पर रखने के एलान पर सांझी आवाज के सतवीर सिंह सोमू ने माननीय प्रधानमंत्री जी का शुक्रिया जताया है,उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को शहीद ए आजम भगत सिंह जी की जयंती से पूर्व ये एलान के लिये हर भारतीय की ओर से उनका धन्यवाद किया है,आज इसी क्रम में एक कार्यक्रम मे हिस्सा लेने आये रांची के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ,भारतीय रेलवे यात्री बोर्ड के सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी जी का मुह मीठा कर,इस घोषणा के प्रति देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की के प्रति आभार सह उनका धन्यवाद जताया,कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सतवीर सिंह सोमू, रविन्द्र सिंह रिंकू,इंदरजीत सिंह,जगतार सिंह,नवजोत सिंह,आकाशदीप सिंह,हन्नी सिंह,डिम्पल सिंह आदि उपस्थित रहे,

