चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल बाईपास में रेलवे के द्वारा 8.3 करोड़ की लागत से अंडरपास का निर्माण किया जाएगा जो अगले एक वर्ष में पूरा हो जाएगा। जिसका विधिवत शिलान्यास रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ एवं झामुमो विधायक सविता महतो ने किया। अंडरपास की लंबाई 28 मीटर की होगी। इस मौके पर ग्रामीणों ने जर्जर बाईपास सड़क के कारण हो रही परेशानी और दुर्घटना की शिकायत सांसद और रेलवे के पदाधिकारियों से की। सांसद ने कहा की रेलवे ने रांची लोकसभा क्षेत्र में करीब 600 करोड़ की लागत से काम शुरू किया है जिससे क्षेत्र का कायाकल्प होगा। विधायक सविता महतो ने कहा की अंडरपास के निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर जिला परिषद पिंकी लायेक, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायक, सुखराम हेंब्रम, डीआर यूसीसी मेंबर दिवाकर सिंह, विशाल चौधरी, पप्पू वर्मा, कृष्णा महतो, मिलन तंतुबाई, आकाश महतो, नितेश तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।