चांडिल। प्रखंड कार्यालय सभागार परिसर में शनिवार को प्रखंड 20 सूत्री का बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक सविता महतो शामिल हुए। बैठक में विद्युत, स्वच्छता पेयजल, शिक्षा प्रसार, खाद आपूर्ति, श्रम प्रवर्तन, कल्याण, कृषि एवं सहकारिता, मनरेगा, वन, बाल विकास परियोजना, पंचायती राज, पीएम आवास सभी विभागों का बारी-बारी से समीक्षा किया गया। इस दौरान विधायक ने सभी विभाग के अधिकारीयो को निर्देश देते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। साथ ही बैठक में विभिन्न विभागों में पाई गई त्रुटी का अगला बैठक में समीक्षा की जाएगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, उपाध्यक्ष समर भुईयां, सदस्य रजिया सुल्तान, सुकमार गोराई,डव्लू समेत सभी विभाग के अधिकारी व 20 सूत्री के सभी सदस्य उपस्थित थे।