जमशेदपुर आज पंडित दीनदयाल जी की 137वी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात की गई इस मौके पर जमशेदपुर के बर्मामाइंस इश्क प्लांट बस्ती सामुदायिक भवन में भाजपा पार्टी की ओर से मन की बात सुनने का आयोजन किया गया था जहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास सहित कई भाजपा नेता कार्यक्रम में शामिल हुए सभी ने सामुदायिक भवन टीवी के माध्यम प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी वही मन की बात समाप्त होने पर रघुवर दास ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी की जयंती के अवसर पर पूरे देश में भाजपा पखवाड़े के रूप में मना रही है इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री ने लोगों के समक्ष अपनी की बातें रखी उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल जी की जयंती सेवा भाव से मना रहे हैं ताकि क्षेत्र के हर वर्ग तक कार्यकर्ता अपनी सेवा दे सकें उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी की जिवनी से सभी को सीख लेने की आवश्यकता है उन्होंने कहा पंडित दीनदयाल जी की सोच थी कि अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंचे उन्हीं को ध्यान में रखते हुए भाजपा पूरे देश में उनके जन्मदिन के अवसर पर पखवाड़े के रूप में मना रही है और अपनी सेवा हर क्षेत्र में दे रही है ताकि अंतिम व्यक्ति तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।