भारत देश के आजादी के सिपाही और भारतीय जन संघ के संस्थापक रहे स्वर्गीय दिनदयाल उपाध्याय के जयंती के मौके पर कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था के द्वारा जन सेवा की भावना से मोक्ष वाहन सेवा जन साधारण के लिए शुरू किया गया.
संस्था के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह समेत तमाम सदस्यों के द्वारा इस मौके पर पंडित दिन दयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद मोक्ष वाहन सेवा की शुरुवात की गई. मौके पर संस्था के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने कहा की कोरोना काल के दौरान इस सेवा की काफ़ी जरुरत महसूस की गई थी, खासकर गरीब तबके के लोगों को शमशान घाट तक शव पहऊँचाने मे काफ़ी दिक्कत हो रही थी, जिसको देखते इस सेवा की शुरुवात की गई है, ये निशुल्क सेवा पुरे जमशेदपुर शहर के लिए उपलब्ध होगा.