ग्रामीण शिक्षा एवं साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को जमशेदपुर के बारहद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी में जिला परिषद के अधीन आने वाले सभी पंचायतों के मुखियाओं के साथ एक अहम बैठक संपन्न हुई.
बैठक मुख्य उद्देश्य ग्रामीण शिक्षा एवं साक्षरता में जनभागीदारी कैसे सुनिश्चित हो यह बताया गया. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती बरेलीया ने बताया कि इस बैठक के जरिए जिले के सभी मुखियाओं से कक्षा 1 से लेकर 7 वी तक के बच्चों को स्कूल भेजने और उनमें शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नियमित रूप से स्कूल की मॉनिटरिंग करने, मिड डे मील सहित अन्य योजनाओं की संपूर्ण जानकारी रखने एवं नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट तैयार करने की अपील की गई है, ताकि ग्रामीण शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाई जा सके. इस दौरान जिले के सभी पंचायतों के मुखिया मौजूद रहे सभी ने ग्रामीण शिक्षा एवं साक्षरता को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर अपने अपने सुझाव दिए.