जिला प्रशासन के निर्देश पर सरकारी गाइडलाइन का हवाला देते हुए इस साल मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे और आतिशबाजी पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया है. इसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आपत्ति जताते हुए शनिवार को जिले के उपायुक्त से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा. इसके माध्यम से उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान धार्मिक गीतों पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं है. खास कौम के पर्व त्यौहारों के मौके पर ऐसी पाबंदी नहीं लगाई जाती है, मगर हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व दुर्गा पूजा विसर्जन में अगर ऐसी पाबंदियां लगाई जाती है, तो कहीं न कहीं सनातन धर्म के साथ अन्याय होगा जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा पुरजोर विरोध करती है.