जमशेदपुर : जमशेदपुर के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें इधर से उधर किया गया है . जिले ( पूर्वी सिंहभूम ) के वरीय पुलिस अधीक्षक ( एसएसपी ) प्रभात कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है . इनमें छह पुलिस पदाधिकारी हैं , जिन्हें स्थानांतरित कर एक से दूसरे थाने में पदस्थापित किया गया है . इस संबंध में एसएसपी की ओर से आदेश जारी किया गया है . इसके अनुसार बिरसानगर के थाना प्रभारी तरुण कुमार को बिष्टुपुर थाने में पदस्थापित किया गया है . जबकि बिष्टुपुर थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात कुमार को बिरसानगर थाने की कमान सौंपते हुए थाना प्रभारी बनाया गया है . इसी तरह उलीडीह ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल को सिदगोड़ा थाने में पदस्थापित किया गया है . जबकि टेल्को थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक बिनोद टुडू को स्थानांतरित करते हुए ओलीडीह ओपी प्रभारी के रुप में कमान सौंपी गयी है . पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम का स्थानांतरण जमशेदपुर पुलिस केंद्र में किया गया है . उनके स्थान पर सीतारामडेरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह को पटमदा थाना प्रभारी बनाया गया है .