साथ ही पांच सूत्री मांग पत्र राज्य सरकार को भेजा. मुख्य रूप से इनमे 60 वर्ष के बाद भी डीलर की मृत्यु होने पर अनुकम्पा के आधार पर उनके परिजनों को पूर्व की भांति डीलरशिप देने, समय पर खाद्ययान उपलब्ध करवाने, कमिसन को एक रूपए से बढाकर तीन रूपए करने, ग्रामीण क्षेत्रों मे राशन वितरण हेतु टू.जी नेटवर्क को फोर. जी करने जैसे मांगो को लेकर ये आंदोलनरत है, जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष धरने पर बैठे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया की अगर जल्द सरकार इनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो आगामी दिनों मे इनके द्वारा मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा.