चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)झारखंड पेंशनर कल्याण समाज सरायकेला खरसावां चांडिल इकाई का त्रिवर्षीय एक दिवसीय बैठक चांडिल के रुचाप स्थित नौरंगराय सूर्या देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संपन्न हुई। इस बैठक में सभी सेवानिवृत्त पेंशन धारी गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में उन्हें होने वाली समस्याओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श की गई। पहले से गठित कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित की गई। नई कमेटी में सर्वसम्मति से आशुतोष दां को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बैधनाथ महतो को मनोनीत किया गया। इस मौके पर नीमडीह के पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीमती अनीता पारित, आशुतोष दां, कालिदास चौधरी, भोलानाथ सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित।