भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 22 वा पूर्वी सिंहभूम जिला सम्मेलन 10-11 सितंबर चाकुलिया धर्मशाला में संपन्न हुआ, 51 सदस्य जिला काउंसिल का चुनाव हुआ जीसमें सर्वसहमति से जिला सचिव अम्बुज कुमार ठाकुर को चुना गया,, साथ ही दो कैंडिडेट मेंबर निगम सेन और सुभास प्रसाद को चुना गए, साथ ही 23, 24, 25 सितम्बर सीपीआई का झारखण्ड राज्य सम्मेलन हज़ारीबाग में जो संपन्न होने जा रहा हैं जिसमे 13 प्रतिनिधि सदस्य भाग लेने के लिए चुने गये, सम्मेलन कि उद्घाटन भाषण के साथ साथ हॉल में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को पर्वेक्षक के द्वारा हौसला अफजाई किया गया एवं चुने गये नए सचीव एव तमाम कमिटी मेम्बरो को पार्टी के विस्तार हेतु निर्देश दिया, अंत में धन्यवाद ज्ञापन कामरेड ओम प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया एवं सम्मलेन का समापन्न सीपीआई के गगन भेदी नारों के साथ सामाप्त हुई.