देश भर के 136 शहरों से होकर यह रैली गुजरेगी , इस रैली को दो कारों के माध्यम से पूरा किया जाएगा , संस्था के द्वारा इस बाबत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में आई .एस. डब्लू.पी कंपनी के एम .डी नीरज कांत मौजूद रहे , संस्था के द्वारा इस दौरान दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने वाले एक स्कूल को कई उपयोगी वस्तु भी प्रदान किया गया । इस दौरान श्री नीरज कांत ने कहा कि यह रैली एक नोबल कॉज के लिए निकाली गई है , संस्था देश भर में समाजहित के अनेकों कार्यों को करती है , और यह रैली जहां जहां पहुँचेगी वहां वहां समाज हित मे कार्य करते हुए आगे बढ़ेगी ।