जिसमें जोन के 32 दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधि ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता जून के उपाध्यक्ष नंदजी सिंह के द्वारा किया गया संचालन शंभू मुखी के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन आर एन दुबे के द्वारा संपन्न हुआ
जिसमें मुख्य रुप से समितियों के द्वारा जो समस्याएं दी गई उस में प्रमुख रूप से मुखी समाज दुर्गा पूजा समिति ने निवेदन किया की बिजली के लिए हम लोग पैसे देने के लिए तैयार हैं परंतु इसकी प्रक्रिया जो है अत्यंत जटिल है जिसे जुस्को के द्वारा सरल किया जाए क्योंकि इसमें तीन से चार दिन का समय लग जा रहा है.
संकट मोचन हनुमान मंदिर सब्जी मंडी साक्षी के प्रतिनिधि में निवेदन किया की पत्ता मार्केट में जो गेट दिया गया है उस गेट से मां दुर्गा की प्रतिमा अंदर नहीं ले जाया जा सकता है उस पर विचार कर उसे बढ़ाया जाए.
आरबी प्रसाद पूजा कमेटी सीतारामडेरा ने निवेदन किया की जीएल चर्च लाईन लेबर ऑफिस के पास काफी अंधेरा हो जाता है जहां पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाए जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा पूजा के दिनों में ना लग सके कालिंदी बस्ती दुर्गा पूजा समिति में पेड़ों की छंटाई के लिए आग्रह किया जोड़ा मंदिर एवं नितिन बाग पूजा समिति ने स्लैग की मांग की.
आज की इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह महासचिव रामबाबू सिंह सचिव जितेंद्र कुमार अजय शर्मा सुनील देबू का संतोष कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.