आज दिनांक 8-9-2022 को बहरागोडा विधायक श्री समीर कुमार मोहंती ने गुड़ाबांधा प्रखंड का तुफानी दौरा किया। इस मौके पर विधायक समीर कुमार मोहंती जी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ संगठन बारे में चर्चा की साथ ही विभिन्न विषय पर बात चीत किया । इस दौरान विधायक जी ने महिने के हर वृहस्पतिबार को गुड़ाबांधा प्रखंड का दौरा करने का आश्वासन कार्यकर्ताओं को दिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि पार्टी संगठन का विस्तार तभी होगा जब सभी झामुमो कार्यकर्ता सामंजस्य से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा संगठन में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी संगठन मजबूती के लिए पूरा सहयोग करेगें। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग व समर्थन के बिना पार्टी मजबूत नहीं होगी । मैं सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर संगठन को और भी मज़बूत करूंगा।
मौके पर झामुमो जिला सचिव घनेश्याम महतो,बहरागोड़ा प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, गुड़ाबांधा प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू,चाकुलिया के बड़ामारा मुखिया दसरथ मुर्मू,समीर सेना के संयोजक राकेश मोहंती,गुड़ाबांधा प्रखंड सचिव बुकाई सोरेन,कोषाध्यक्ष बिनोद बागल,बीस सूत्री सदस्य सकीला हेंब्रम,देवाशीष कालिंदी,पूर्व जिला परिषद बेलबती मुर्मू, मेघराय हेंब्रम,साहेवराम सोरेन,दसरथ हेंब्रम,जोरा मंडल,सभी कार्यकर्ता
उपस्थित थे।