जमशेदपुर में एक महिला के साथ 3 वर्ष तक शादीशुदा युवक ने शारीरिक शोषण करने के बाद फरार हो गया जिसके बाद महिला समिति के साथ युवती ने कदमा स्थित उसके माता-पिता घर का घेराव कर दिया और पुत्र को बुला लाने की जिद करते हुए घर में ही रहने की फरमान जारी कर दी घटना के बारे में डिमना की रहने वाली है पीड़ित युवती गुड़िया ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व मधुर बाजपाई नामक युवक से संपर्क हुआ उसके बाद उसने प्रेम जाल में फंसाते हुए शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा कई बार शादी करने का दवाब देने पर उसने तीन बार उसके साथ शादी की पहली बार उसने कोर्ट में फिर शीतला मंदिर और तीसरी बार कदमा रंकनी मंदिर में लेकिन इसके बावजूद भी उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता था पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने यह भी जानकारी दी थी कि वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है लेकिन वह उसे ही पत्नी मानता है और पत्नी को वह छोड़ चुका है लेकिन जब भी उसे अपने साथ ले जाने को कहती है तो उसका कहना था कि मैं तुम्हारा साथ हूं चिंता ना करो अब कुछ महीने से मिलना जुलना भी बंद कर दिया और फोन तक नहीं उठाता है गुड़िया का यह भी आरोप है कि जब भी उससे मिलता तो कुछ ना कुछ उसी से पैसे ले लेता है और वह दो बार गर्भवती होने पर धोखे से गर्भपात भी करा दिया अंत में उसे लगा कि वह मधुर वाजपई का शोषण का शिकार हो गई तो उसने महिला समिति के सहयोग से मंगलवार की देर शाम मधुर बाजपाई के पूर्व सैनिक पिता अशोक बाजपाई के घर कदमा मधुर डिपार्टमेंट में महिलाओं के साथ वह उनके घर में धावा बोल दी लेकिन अशोक बाजपाई ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि वह खुद अपने बेटे से इतना त्रस्त है कि उसने कोर्ट में अर्जी देकर संपत्ति और परिवार से बेदखल कर दिया उसने यह तर्क भी दिया कि बेटे के कारण ही उसकी पत्नी की मौत 2019 में हो गई जिसके बाद से उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि बेटा शादी शुदा है और 1 बच्चा भी है इसके बावजूद एक युवती को प्रेम जाल में फंसा रखा है महिलाएं के आने पर ही उन्हें जानकारी मिली है लेकिन उन्होंने स्पस्ट कह दिया कि जो भी पीड़िता है वह उसके भावनाओं के साथ है लेकिन वह उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर सकते वहीं पीड़िता का कहना है कि अगर इस घर में उसे नहीं शरण नही मिलेगा तो वह कोर्ट जाएगी प्रशासन के पास जाएगी और आरोपी मधुर भाजपाई को जेल भेजेगी